बिपिन का मृत अवस्था मे मिला शव, माँ ने लगाया साला पर हत्या का आरोप
गोड्डा : मेहरमा प्रखण्ड के बलबड्डा थाना क्षेत्र अंर्तगत घोरीचक हाट के समीप मृत अवस्था में कुमरडीया गाँव निवासी बिपिन मंडल ( चालीस वर्ष ) का शव बलबड्डा थाना के पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
परिजनों का आरोप है कि बहुत पहले से ही बिपिन का ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। बिपिन के साले मुकेश कुमार ने जान से मारने की धमकी पूर्व में भी दी थी।
बता दें कि ये सारे इल्ज़ाम मृतक बिपिन की माँ की है। मृतक की माँ ने कहा की बिपिन की शादी 15 साल पहले बिहार के भागलपुर जिले के कहलगाँव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में हुई थी और मृतक के तीन बच्चे भी हैं।
इधर घटना को लेकर बलबड्डा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है। जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
राधेश्याम यादव
0 Response to "बिपिन का मृत अवस्था मे मिला शव, माँ ने लगाया साला पर हत्या का आरोप"
Post a Comment