बोरियो प्रखंड की बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी : विधायक लोबिन हेम्ब्रम
Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो विधानसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा है कि बोरियो प्रखंड की चरमराती बिजली की स्थिति में अविलंब सुधार होगा।
जर्जर बिजली तार, पोल व खराब ट्रांसफरमर बदले जाऐंगे। आने वाले कुछ दिनों में बोरियो के विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिलेगी।
विधायक श्री हेम्ब्रम ने कहा कि गुरूवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में जिला समहरणालय में हुई बैठक में उन्होंने बोरियो प्रखंड की चरमराती विद्युत व्यवस्था मामले में विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता ने सुधार लाने हेतु उन्हें आश्वस्त किया है।
विधायक ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को चेतावनी दी है कि बोरियो प्रखण्ड मुख्यालय में बिजली की कटौती नहीं होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि बिजली बोर्ड के जीएम को प्रखण्ड मुख्यालय आकर स्वयं बिजली की स्थिति का जायजा लेने को कहा है।
जीएम ने कहा है कि पूरा पावर साहिबगंज एवं पाकुड़ जिला को मिल रहा है। इस पर विधायक ने जीएम को कहा कि फूल लोड बिजली मिलने के बाद आखिर बोरियो को बिजली देने में क्यों कटौती की जा रही है? विधायक ने बिजली की समस्या नहीं होने का आश्वासन दिया है।
वहीं शनीवार को भी सुबह से ही कई घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जबकि बिजली मिस्त्री ने बताया कि साहिबगंज से आने वाली 33 केबी ब्रेक डाउन होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। लेकिन कई घंटों के मरम्मति के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी गई है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "बोरियो प्रखंड की बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी : विधायक लोबिन हेम्ब्रम"
Post a Comment