Weekend Complete Lockdown का दिखा असर सब्जी मंडियां व सड़कें हुई सुनसान
Sahibganj News : साहिबगंज जिला सहित पुरे झारखंड प्रदेश में भी कोरोना महामारी ने पिछले दिनों तबाही मचा रखी थी। हालांकि फिलहाल कोरोना के मामले शांत होते नजर आ रहें हैं, इसलिए झारखंड में कुछ छुट के साथ दुकाने खोली जा रही है।
ऐसे में सरकार ने अनलॉक के साथ वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) का ऐलान किया है, जो शनिवार की शाम 4 बजे से शुरू होकर सोमवार की सुबह तक पुरे झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के रूप में लागू रहता है जो पिछने तिन सप्ताह से लागु है।
इस फैसले को राज्यवासियों ने भी सहमती दी है और सभी इसका पालन भी कर रहे हैं। बता दें कि शनिवार शाम चार बजे Weekend Lockdown शुरू होते ही जिले के चौक बाजार, जिरवाबाड़ी, टमटम स्टैंड, महाजन पट्टी, पूर्वी और पश्चमी फाटक,
मदनशाही फाटक, चैती दुर्गा, मोदी फ़ील्ड सहित विभिन्न हाट - बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकान, बाजार और प्रतिष्ठान बंद है। बता दें रविवार को साहिबगंज में सप्ताहिक हाट लगता है जो Weekend Lockdown के कारण वीरान है।
बता दें कि शनिवार संध्या 4 बजे से अगले 38 घंटे का सम्पूर्ण लॉकडाउन साहिबगंज जिला सहित पुरे झारखंड प्रदेश में भी शुरू हो चुका है, जो अब सोमवार की सुबह छह बजे समाप्त होगा। इसको देखते हुए शनिवार को बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी।
खास कर राशन, दूध, फल और सब्जी की दकानों पर शनिवार को अधिक भीड़ देखी गई थी। साहिबगंज शहर के राशन दुकानों पर खरीदारी करने के लिए लोग अन्य दिनों की तहर ही जुटे थे। हालांकि हरी सब्जी और ताज़े फल को लेकर लोग कुछ ज्यादा ही खरीदारी करते नजर आए।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "Weekend Complete Lockdown का दिखा असर सब्जी मंडियां व सड़कें हुई सुनसान"
Post a Comment