सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर कोरोना से निधन हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
Sahibganj News : दैनिक जागरण अखबार के आह्वान एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की अपील पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के नेतृत्व में होटल अभिनव श्री स्थित जिला कांग्रेस कोविड कंट्रोल रूम में एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम 'अपनों की याद में -' के तहत पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, तथा समर्थकों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना महामारी में जो हमसब को छोड़ कर चले गए, उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इसके बाद जो व्यक्ति वर्तमान में कोरोना से पीड़ित हैं, उनके शीध्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम के तहत श्रद्धांजलि देते हुए काँग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा और सचिव सरफ़राज़ आलम ने कहा कि , यह वक़्त हर मौत को गिनने और हर गम को बांटने का वक़्त है।
हम मरने वाले देश के लोगों को जिस तरह नहीं भूल सकते, उसी तरह इस महामारी को रोकने में विफल केंद्र सरकार की उन गलतियों को भी नहीं भूल सकते, जिसके कारण यह खतरनाक मंजर देखने को मिला है।
मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के साथ प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला उपाध्यक्ष महेश तिवारी, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, मो सलाउद्दीन, नित्यानंद गुप्ता,
संगठन सचिव रंजीत सिंह, रामजी वर्मा, नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान, सेवादल प्रमुख अल्ताफ हुसैन, मौलाना साफ़िक़ आलम, प्रेम बबलू सोरेन, रॉकी आलम, सत्यनारायण स्वर्णकार आदि शामिल हुए।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर कोरोना से निधन हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि"
Post a Comment