बोरियो में लगाया गया विशेष कोरोना जांच शिविर : 116 लोगों ने कराया अपना टेस्ट
साहिबगंज : कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु गुरूवार को स्पेशल ड्राइव के तहत जिले के बोरियो प्रखण्ड अन्तर्गत बोरियो संथाली, सीएचसी बोरियो एवं चेकनाका शामपुर में कोविड-19 टेस्ट हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया।
इस जाँच शिविर के दौरान कोरोना जाँच के लिए 60 लोगों ने आरटीपीसीआर हेतु अपना स्वाब सैंपल टेस्ट कराया। वहीं रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 56 लोगो का कोविड जाँच किया गया।
मौके पर बीपीएम अजीत कुमार ने बताया कि सीएचसी बोरियो में 20 एवं शामपुर चेकनाका में 36 लोगों का रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच किया गया। जबकि बोरियो संथाली में 60 लोगों का आरटीपीसीआर द्वारा कोरोना जाँच हेतु सैंपल संग्रह किया गया।
इस स्पेशल ड्राइव के दौरान बोरियो सीएचसी के डा. विनोद कुमार, डा. पंकज कुमार गुप्ता, डा. विवेक भारती, सीएचओ पूजा कुजूर,रश्मि प्रिया तिर्की, पूजा कच्छप, एएनएम मनीषा कुमारी, सुमित्रा गुड़िया, नाज़नीन परवीन,
मधू, फार्मासिस्ट फईम अहमद, प्रदीप कुमार, एमपीडब्लू मनोज कुमार, संजय हरिजन, विक्रम शर्मा, पवन कुमार,शशि शर्मा, आशुतोष कुणाल, स्वास्थ्यकर्मी भागू हरिजन, राजेश रिख्यासन ने सहयोग दिया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बोरियो में लगाया गया विशेष कोरोना जांच शिविर : 116 लोगों ने कराया अपना टेस्ट"
Post a Comment