साहिबगंज में 18 साल से अधिक सभी लोगों का वृहद पैमाने पर होगा टीकाकरण
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण केंद्रों के संचालन से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए पूर्व के 10 दिनों के अंतराल में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की।
समीक्षा के तहत उन्होंने बताया कि जिले में 82% हेल्थ केअर कर्मियों ने कोविड-19 की वैक्सीन ले ली है। जबकि 80% फ्रंटलाइन कर्मियों ने कोविड-19 का टीकाकरण करा लिया है।
इस संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि जुलाई माह में जिला स्तर पर वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 18 साल से अधिक सभी लोगों का वृहद पैमाने पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए और भी टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सभी अंचलाधिकारियों, पीडीएस डीलर, दुकानदारों, निजी या सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों एवं उनके परिवार जनों का निश्चित रूप से टीकाकरण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए सभी रहें सतर्क
उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के साथ ही प्रखंड स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों को तीसरी लहर से बचाव हेतु सतर्क रहने की आवश्यकता है।सभी आपसी समन्वय से तीसरी लहर को देखते हुए सभी सुविधाओं का आकलन कर लें और तैयार रहें, ताकि तीसरी लहर में संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
इसके लिए वृहद पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसे और अधिक गति देने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल टेस्ट किए जाएं ताकि संक्रमण के पहले चरण में ही संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उनका उचित उपचार किया जा सके।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज में 18 साल से अधिक सभी लोगों का वृहद पैमाने पर होगा टीकाकरण"
Post a Comment