कोरोना से बचाव का टीका लगाने को लेकर बरहेट बीच टोला मे उमड़ी भीड़
Sahibganj News : बरहेट प्रखंड मुख्यालय स्थित बरहेट बीच टोला स्वर्गीय उमेद अली के आवास के बाहर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
जहा रविवार को कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान मे बरहेट के अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोग टीकाकरण को लेकर क्षेत्र के युवा समाज सेवी बरहेट के पुर्व उप प्रमुख सह झामुमो के स्वर्गीय उमेद अली के छोटे भाई अली ने टिका लिया।
साथ ही लोगो को जागरुक भी किया और उनसे प्रेरित होकर रविवार को क्षेत्र के लोग टीकाकरण के लिये उमड़ पड़े, जहा 18 वर्ष से ऊपर उम्र वाले लोगों की भीड़ केंद्र पर उमड़ी।
जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अली ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बरहेट प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से लगातार गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ टोला मोहल्ला में टीकाकरण को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जहां 18 वर्ष से अधिक युवा वर्गों के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगो को भी टीकाकरण किया जा रहा है। इस विशेष शिवीर मे बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य विभाग बरहेट प्रखंड के कर्मचारीगण के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी व बरहेट प्रशासन का अहम योगदान रहा है।
जहा रविवार को अचानक टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण के लिए भीड़ उमड़ पड़ीं, भीड़ के कारण टीका देने को लेकर स्वस्थ्य कर्मियों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी। बाद में ग्रामीणों को समझा कर लोगो को पंक्ति में खड़ाकर टीका दिया गया।
इस दौरान बरहेट के प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, झामुमो के प्रखंड सचिव मुजिबुर रहमान, युवा समाज सेवी मो. अली एजाज अंसारी, प्रो. हासिम अख्तर के साथ परेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारीगण व ग्रामिण मौजुद रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "कोरोना से बचाव का टीका लगाने को लेकर बरहेट बीच टोला मे उमड़ी भीड़"
Post a Comment