राजमहल विधायक ने मुख्यमंत्री से ई - कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल चालू कराने की मांग की


Sahibganj News : राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आदिवासी, दलित, पिछड़े और गरीब तबके के वंचित छात्र - छात्राओं के हित में ई- कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल जल्द चालू कराने की मांग की है, क्योंकि ई - कल्याण पोर्टल बंद होने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है।

राजमहल विधायक ने मुख्यमंत्री से ई - कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल चालू कराने की मांग की
File Photo

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक अनंत ओझा ने कहा है कि संथाल परगना प्रमण्डल सहित पूरे राज्य के वैसे छात्र- छात्रएं जो राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में नियमानुसार विभिन्न संवर्गों में नामांकन कराया है।

परन्तु झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद राँची द्वारा साक्षात्कार के बाद जिनकी छात्रवृति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि के बाद हुआ। उन सभी गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र- छात्राओं के आवेदन प्राप्त नहीं हो सके।

उन छात्र - छात्राओं के साथ - साथ उनके अभिभावक को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं छात्रों का कहना है कि पर्षद द्वारा चर्तुथ साक्षात्कार की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2021 थी।


जबकि ई - कल्याण पोर्टल पर छात्रवृति प्राप्त करने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि भी 10 फरवरी 2021 ही थी। इस कारण राज्य के अधिकतर छात्र - छात्राएँ छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित रह गए हैं।

श्री ओझा ने कहा की वैसे विद्यार्थी झारखंड सरकार की ओर से दी जाने वाली ई-कल्याण स्कॉलरशिप से बड़ी संख्या में वंचित रह गए हैं। खासकर बीएड के सत्र 2020-2022 में जिन विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है। उनकी परेशानी बढ़ गई है।

जिन्होंने सरकार के जेसीईसीई पोर्टल के माध्यम से नामांकन कराया है। उनमें से अधिकतर विद्यार्थी आदिवासी, दलित, पिछड़े, गरीब वंचित परिवार से हैं। विधायक अनंत ओझा ने मांग की है कि झारखंड सरकार छात्रवृति हेतु बंद पोर्टल को पुनः चालू करें।


ताकि नामांकित सभी आदिवासी, दलित, पिछड़े जाति के छात्र आगे की पढ़ाई पूरी कर सकें। साथ ही विधायक ने पत्र की एक प्रति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा कल्याण विभाग को भी भेजा है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "राजमहल विधायक ने मुख्यमंत्री से ई - कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल चालू कराने की मांग की"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel