साहिबगंज वन प्रमण्डल विभाग एवं NSS के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीन सेल्फी का आयोजन शुरु
साहिबगंज : NSS नोडल अधिकारी डॉO. रणजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर वन प्रमंडल विभाग एवं NSS साहिबगंज के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन ग्रीन सेल्फी एवं नारा लेखन, स्लोगनन, राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन शुक्रवार से आरंभ होकर आगामी 10 जून 2021 तक चलेगा। आगे उन्होंने बताया कि सेल्फी के तहत कोई भी साहिबगंज जिलावासी सुरक्षित एवं ऐसे स्थानों पर पौधा लगाते हुए की सेल्फी लेकर भेजना है, जहां पौधे सुरक्षित रहें एवं उसका संवर्धन और पोषण हो सके।
इस पर्यावरण दिवस का विशेष आयोजन, प्रकृति व पर्यावरण जागरूकता व सतर्कता कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। प्रतिभागी अपने वाट्सएप से अपनी ग्रीन सेल्फी लेकर 9534447534 नंबर पर तथा स्लोगन या लेखन प्रतियोगिता के लिए मोबाईल नंबर 8709002416 पर भेज सकते हैं।
आगे उन्होंने बताया कि चुने हुए प्रतिभागियों को जिला वन प्रमंडल विभाग की ओर से आकर्षक नगद पुरस्कार दिया जाएगा, शर्त केवल इतनी है कि प्रतिभागी साहिबगंज जिले का ही स्थाई निवासी हो।
अपने ग्रीन सेल्फी में प्रतिभागी अपना आधार कार्ड का नंबर, अपना नाम व मोबाईल नम्बर जरुर लिखें, तभी प्रतिभागियों की प्रविष्टि मान्य होगी।
मौके पर डीएफओ मनीष तिवारी व नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियगिता के अतिरिक्त एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन भी जल्द किया जायेगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज वन प्रमण्डल विभाग एवं NSS के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीन सेल्फी का आयोजन शुरु"
Post a Comment