हूल दिवस के अवसर पर सिद्धो - कान्हो स्टेडियम में काँग्रेसियों ने लगाए जमकर नारे


Sahibganj News : हूल दिवस के अवसर पर साहिबगंज जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के नेतृत्व में सिद्धो - कान्हो स्टेडियम पहुंच कर वीर शहीदों के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर  उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके बलिदान को याद करते हुए जमकर उनके अमरत्व के नारे लगाए।

हूल दिवस के अवसर पर सिद्धो - कान्हो स्टेडियम में काँग्रेसियों ने लगाए जमकर नारे

मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि "अंग्रेजों के ख़िलाफ़ विद्रोह के दिन को हूल क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। वास्तव में ये विद्रोह भारत की आजादी के लिए की गई पहली क्रांति थी।

30 जून 1855 को सिद्धो और कान्हो के नेतृत्व में मौजूदा साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखण्ड के भोगनाडीह गांव से विद्रोह शुरू हुआ था। सिद्धो ने अंग्रेजों को अपनी माटी से खदेड़ने का संकल्प लिया और क्रांति की शुरुआत किया।

इस क्रांति में करीब 20 हजार आदिवासियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी। चांद - भैरव पहले शहीद हुए फिर सिद्धो और कान्हो को भी गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों भाइयों को बरहेट प्रखण्ड के पंचकटिया गांव में खुलेआम एक पेड़ पर टांगकर फांसी की सजा दे दी गई।


इस तरह सिद्धो - कान्हो, चांद और भैरव, ये चारों भाई सदा के लिए इतिहास के पन्नों में अमर हो गए। अनुकूल मिश्रा ने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसे महान क्रांतिकारी के भूमि पर रहते हैं। ऐसे महानक्रांतिकारियों को कोटि - कोटि नमन करता हूँ।

इस कार्यक्रम के मौके पर काँग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, संथाल परगना के प्रवक्ता अशोक पासवान, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, नित्यानंद गुप्ता, मो. सलाउद्दीन, संगठन सचिव रामजी वर्मा, इंटक जिला अध्यक्ष अनिल ओझा,

प्रदेश महिला सचिव पूनम किरण चौरसिया, एस सी विभाग अध्यक्ष राहुल पासवान, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्रजेश झा, सोशल मीडिया को-कोऑर्डिनेटर राजकुमार, सेवादल प्रमुख अल्ताफ हुसैन,


नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान, बोरियो प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश सिंह, नगर उपाध्यक्ष मो. शकील, नगर सचिव अनूप हर्षवाल, पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी संतोष स्वर्णकार, एनएसयूआई के लालबाबू आदि उपस्थित रहे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "हूल दिवस के अवसर पर सिद्धो - कान्हो स्टेडियम में काँग्रेसियों ने लगाए जमकर नारे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel