जलमिनार रिपेयर नही करा पाए बीडीओ, एसडीओ बोले जल्द कार्रवाही करता हूँ
Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखण्ड क्षेत्र के अमजोरा पिरोजपुर पंचायत अंतर्गत पत्तिचक संथाली टोला में कई महीनों से खराब पड़े जलमिनार को मेहरमा बीडीओ द्वारा अभी तक रिपेयर नही कराया गया है।
जबकि महीनों पूर्व हमारे सहयोगी राधेश्याम यादव और साहिबगंज न्यूज़ चैनल ने इस मामले को एक नहीं बल्कि दो बार वरीय अधिकारियों तक पहुंचाया है। फिर भी नतीजा ढाक के तीन पात बाली कहावत को ही चरितार्थ करती रही।
हालांकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पानी बिना कंठ सुख रहा है, लेकिन मेहरमा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जलमीनार रिपेयर नही करा पाए हैं। लेकिन भरोसा जरूर देते आ रहे हैं।
बता दें कि मेहरमा बीडीओ को जलमीनार खराब होने की सूचना तीन माह पूर्व से है। लेकिन मेहरमा बीडीओ द्वारा जलमीनार की सुधार में कोई पहल नहीं दिखी।
ग्रामीणों का मानना है कि मेहरमा बीडीओ के ढुलमुल रवैया के कारण जलमीनार रिपेयर नही हो रहा है। इधर कुछ बुद्धिजीवी का कहना है कि जलमीनार के खराब होने के कारण नहाने व पीने के पानी के लिए बहुत बड़ी समस्या हो रही है।
हालांकि इस मामले को लेकर महगामा एसडीओ जितेंद्र देव ने सफाई देते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है। गाँव के मुखिया को उचित कार्रवाई करने के आदेश दे दिये गए हैं साथ ही एजेंन्सी के विरुद्ध कार्रवाई के साथ रिपोर्ट करने को कहा गया है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
By: Radhesayam Yadav
0 Response to "जलमिनार रिपेयर नही करा पाए बीडीओ, एसडीओ बोले जल्द कार्रवाही करता हूँ"
Post a Comment