कालाज़ार सूचना प्रदाताओं के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित


Sahibganj News : साहिबगंज तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी की अध्यक्षता में तालझारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में "कालाज़ार सूचना प्रदाता के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

One Day Training cum Orientation Program organized with Kalaazar Information Providers

इस दौरान केयर इंडिया के डीपीओ अभिषेक कुमार ने सभी कालाज़ार सूचना प्रदाताओं को कालाज़ार के संभावित मरीज को लक्षण के आधार पर पहचान कर वैसे मरीजों को रेफर करने हेतु विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में बताया गया कि कालाजार ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में पाया जाता है। क्योंकि गांव में जल का जमाव अधिक रहता है एवं वहां नमी भी अधिक होता है। वैसे ही जगहों में बालू मच्छर पनपता है।

जिसके काटने से कालाजार होता है। कालाजार से बचाव हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष में दो बार एसपी का छिड़काव किया जाता है, ताकि बालू मच्छर की वृद्धि रुक सके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ  मोहन पासवान एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।


वहीं प्रशिक्षक के रूप में जिला सलाहकार डॉ. सतीबाबू डाबडा के साथ प्रखंड स्वास्थय प्रबंधक, केटीएस अभिषेक कुमार, केबीसी प्रवाश रंजन आदि मौजूद थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "कालाज़ार सूचना प्रदाताओं के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel