Breaking : साहिबगंज के महाराजपुर में लगी भीषण आग, दर्ज़न भर लोग घायल


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के तालझरी थाना क्षेत्र के साहिबगंज - राजमहल नेशनल हाईवे स्थित महाराजपुर नया टोला गांव में दिलीप महतो के घर में मंगलवार की दोपहर 12 बजे बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से अफरा - तफरी मच गई।

साहिबगंज के महाराजपुर में लगी भीषण आग, दर्ज़न भर लोग घायल

घनी आबादी होने के कारण आग पर काबू पाना काफी मुश्किल था। लेकिन ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शी बजरंगी महतो ने बताया कि उनके द्वारा तत्काल ही फायर ब्रिगेड को खबर की गई, परंतु 2 घंटे बाद अग्निशमन के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे।

लेकिन तब तक घर के अंदर रखे एक मोटरसाइकिल के साथ कपड़ा, अनाज, बर्तन, बिस्तर, मोटर, खिड़की - दरवाजे सभी जलकर राख हो गए। गृह स्वामिनी मीरा मोसमात पति दिलीप महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि खाना बनाने के क्रम में कमरे में शार्ट सर्किट हुआ।

जिससे सिलेंडर में आग लग गई। फिर ये आग वहीं खड़ी मोटर साइकिल में लगी। मोटर साइकिल के टंकी में पेट्रोल रहने के कारण आग ने विकराल रूप धारण किया, और देखते - देखते सबकुछ स्वाहा हो गया।

जानकारी के अनुसार आग लगने से मीरा मोसमात ( 48 वर्ष), रामू महतो (31), सोनिया देवी ( 28 ), करण महतो, ( 22 ), भारती देवी ( 20 ), करिश्मा कुमारी ( 17 वर्ष ) सहित राघव कुमार (10 ), किशमिस कुमारी ( 10 ),

अंकुश कुमार ( 05 ), विनायक कुमार ( 05 वर्ष ) के बच्चे भी आग में झुलस गए। सभी घायलों का इलाज प्रखंड मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों के परिजननों ने प्रशासन से क्षति पूर्ति और सहायता की मांग की है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Breaking : साहिबगंज के महाराजपुर में लगी भीषण आग, दर्ज़न भर लोग घायल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel