सड़क पर पैदल चल रही महिला को धक्का देकर फरार हुआ वाहन, गंभीर
Sahibganj News : साहिबगंज बान्झी बजार खेशरा पहाड़पुर गाँव के एक आदिवासी जनजाति महिला को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। जिससे उक्त महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गई।
मामला सोमवार दोपहर लगभग 4:30 शाम का है। इस दौरान साहिबगंज न्यूज़ चैनेल के शाहबाज आलम के साथ साहिबगंज न्यूज़ चैनल की पूरी टीम बान्झी आ रहे थे, इस दौरान गंभीर रूप से घायल महिला को सड़क पर तड़पते देख शाहबाज आलम,
साहिबगंज न्यूज़ चैनल के संपादक जाहिद, अमन कुमार होली, मो. खुर्शीद आलम ने जख्मी को देख कर हाल चाल जाना और महिला को मदद के लिये स्थानिय थाना व एंबुलेंस से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उक्त स्थान पर कोई भी नेटवर्क सुविधा नहीं रहने के कारण असफल रहे।
टीम के द्वारा जख्मी महिला को ग्रामीणों के हवाले करते हुए वहा से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर बान्झी बजार पहूंच कर BSNL नेटवर्क के जरिए स्थानीय थाना को सूचित करने की कोशिश की गई लेकिन वहां किसी से संपर्क नहीं हो पाया।
कथित प्रयास के बाद के द्वरा महिला को निजी वाहन से किसी निजी अस्पताल ले जाया गया इसकी जानकरी गाँव के लोगो के द्वरा परिजनों को दी गई। लोगों का कहना है की उक्त जख्मी बान्झी की ओर से पैदल जा रहे थे। उक्त स्थान के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "सड़क पर पैदल चल रही महिला को धक्का देकर फरार हुआ वाहन, गंभीर"
Post a Comment