मारपीट, छेड़खानी व डायन के नाम पर प्रताड़ित करने वाले 2 आरोपित गए जेल


साहिबगंज : बरहरवा थाना पुलिस ने बीते रात छापेमारी कर मारपीट, छेड़खानी व डायन के नाम पर प्रताड़ित करने के एक मामले को लेकर दो अभियुक्त को हिरासत में लिया है।

2 accused of assault, molestation and torture in the name of witch went to jail

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र अन्तर्गत पहाड़पुर निवासी मनोज मंडल की पत्नी सोनाली मंडल ने मामले को लेकर विगत अक्टूबर को बरहरवा थाना पुलिस को आवेदन देते हुए आरोप लगाया गया था,

की गांव के ही बापी मंडल तथा जनार्दन मंडल ने उसके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए मारपीट किया, और डायन बोलकर हमेशा मानसिक रूप से परेशान करता था। जबकि गलत नियत से उसके साथ छेड़छाड़ भी किया गया।

मामले को लेकर बरहरवा पुलिस ने पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 133/21 भादवि के धारा 323, 354, 379, 452, 504, 506, 340 एवं 3/4 डायन बिसाही अधिनियम के तहत बापी मंडल और जनार्दन मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इसी मामले में पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर उक्त घटना के संलिप्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "मारपीट, छेड़खानी व डायन के नाम पर प्रताड़ित करने वाले 2 आरोपित गए जेल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel