बरहेट प्रखंड कार्यालय में SNID अभियान को लेकर हुई बैठक
Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट प्रखंड में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता मे ब्लॉक लेबल टास्क फोर्स को लेकर एक दिवसीय बैठक का आयोजन प्रखंड कार्यालय मे संपन्न हुआ।
जहां आगामी 27 जुन से पल्स पोलियो एसएनआईडी अभियान को सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अभियान को शत - प्रतिशत सफल करने हेतु सभी जरूरी गतिविधियों को कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखकर क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया।
जिसमें जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदियों को बूथ स्तर पर सहयोग करने व 18 जून 2021 से लेकर 22 जून 2021 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट के सभागार में सभी वैक्सीनेटरों,
क्लस्टर सुपरवाइजरों सहित सहयोगियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिलाने के साथ आंगनवाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य सहिया के संयुक्त सहयोग से 0 से 5 वर्ष के बच्चों का अद्यतन ड्यू लिस्ट तैयार करने आदि सहित अन्य विन्दुओं पर चर्चा कर पूरा करने का आदेश दिया गया।
उक्त बैठक में डॉक्टर दिलीप कुमार, बीईई बीपीएम संदीप कुमार, बीटीओ पिरामल स्वास्थ्य के सुशील कुमार भगत, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि सुनील रंजन, जेएसएलपीएस बरहेट के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रंजीत कुमार, सभी महिला पर्यवेक्षिकायें, बीटीटी केदारनाथ पंडित आदि मौजुद रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "बरहेट प्रखंड कार्यालय में SNID अभियान को लेकर हुई बैठक"
Post a Comment