बोरियो में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने लिया कोविड का पहला टीका
Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो प्रखंड के दनवार में कोरोना टीकाकरण अभियान का कैम्प लगाकर बोरियो प्रखंड के दनवार मुस्लिम टोला निवासी एवं अल्पसंख्यक लोगों को कोरोनारोधी कोविशिल्ड टीके का पहला डोज लगाया गया।
मौके पर सभी लोगों से अपील की गई कि अगर कोरोना महामारी से बचना है तो वैक्सीन अवश्य लगाएं। हालांकि वहां उपस्थित सभी लोगों ने बारी - बारी से कोविशिल्ड वैक्सीन का टीका लगावाया।
मुस्लिम टोला निवासी मो. महमूद अंसारी एवं असद अजमल ने कोविशिल्ड वैक्सीन लगाकर बताया कि इस वेक्सीन में कोई दिक्कत नहीं है। आफवाह से बचें और आपलोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगाएं और सारे दोस्तों - रिश्तेदारों को वैक्सीन लगवाने में उनकी मदद करें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "बोरियो में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने लिया कोविड का पहला टीका"
Post a Comment