मुस्लिम भाईयों ने लिया कोरोना का टीका, मनोवर आलम की सजगता से दूर हुई भ्रांतियां
वैक्सीन ही इलाज है सभी को लेना चाहिए मो. मनोबर आलम
पाकुड़ जिला के हिरणपुर प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष व तोड़ाई पंचायत समिति सदस्य मो. मनोबर आलम ने कोविड -19 का टीका लिया व अपने प्रयास से तोड़ाई पंचायत के 35 अल्पसंख्यक मुस्लिम भाईयों को भी टीकाकरण करवाया।उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से 18 प्लस के 30 व 45 प्लस के 5 लोगो ने कोविड के टीके का प्रथम डोज लिया है। साथ ही कहा कि कोविड -19 से बचने के लिए वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है।
सरकार इसे फ्री में दे रही है। खुद को सुरक्षित रखने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूरी है। आप भी टीका लें और अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
कोविड टीके का प्रथम डोज लेने वालों में मो. मनोबर आलम, मो. खुर्शीद, मो. इमरान, मो. साबिर, मो. असजद, जाहिद अंसारी, मो. शकील, मो. जाबीर, मो. नसिम, मो. शमशाद, मो. साकिर, मो. जाबेद, सनाउल्ला, सरफराज शमशेर, आबिद खुर्शीद अंसारी, मंसूर अंसारी, मो. परवेज, मो. शाहिद आदि उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "मुस्लिम भाईयों ने लिया कोरोना का टीका, मनोवर आलम की सजगता से दूर हुई भ्रांतियां"
Post a Comment