समाजसेवी ने कराया निजी खर्च से जर्जर सड़क की मरम्मत, लोगों में खुशी
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के फूलभंगा गाँव के ग्रामीण जर्जर सड़क से परेशान थे। इस गाँव मे मुख्य रूप से कई सड़कें है, जो बोरियो और बरहेट प्रखंड को आपस में जोडती हैं।
मगर यह सड़क जर्जर हालत में थी। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही थी। इसके साथ ही इस सड़क पर बड़ी वाहनों का आवागमन भी बाधित था।
सड़कों में छोटे - छोटे वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। इसको देखते हुए फूलभंगा ग्राम निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता अनवारुल अंसारी ने अपने निजी खर्च से सड़क मरम्मत व समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस पथ की मरम्मत पिछले कई सालों से नही की गई थी, और जो काम वर्षों से स्थानीय मुखिया की नजरों से दूर रही। उस सड़क के गड्ढों में डस्ट डालकर अनवारुल ने उसे चलने योग्य बनाया है।
मौके पर अनवारुल ने बताया कि हमलोगों के द्वारा कई बार क्षेत्रीय विधायक, सांसद व विभाग को जानकारी दी गई थी, परंतु आजतक किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया।
अंत में निजी खर्चे से सड़क का समतलीकरण एवं मरम्मत कराने का काम किया जा रहा है, ताकि लोगों को प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से आवागमन सुचारू रूप से हो सके।
अनवारुल के इस सराहनीय कार्य को सस्थानीय लोगों ने काफी सराहा है। इस नेक कार्य से गाँव के दर्जनों लोग अब लाभान्वित होंगे।
लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए समाज सेवी व उनके सहयोगी साथी इम्तियाज अंसारी को धन्यवाद दिया है। लोगों ने कहा है कि हमारे क्षेत्र में ऐसे युवा समाज सेवकों के होने की जरूरत है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "समाजसेवी ने कराया निजी खर्च से जर्जर सड़क की मरम्मत, लोगों में खुशी"
Post a Comment