पिरोजपुर - भगैया मुख्यमार्ग में ओवरलोडिंग ढुलाई का खेल और पुलिस प्रशासन का आपसी तालमेल
Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अवैध पत्थर चिप्स लदे वाहनों का परिचालन अपने चरम सीमा पर है। लेकिन मेहरमा थाना पुलिस काफी दिनों से कार्रवाही के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ती कर रही है।
हालांकि स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि मेहरमा पुलिस की तालमेल से इस तरह की ओवरलोडिंग ढुलाई हो रही है और मेहरमा पुलिस प्रशासन कड़ी निंद की गोलियां लेकर सोई है। जिसके कारण दिन - प्रतिदिन रोड की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मेहरमा पुलिस की इस प्रकार की कथित रवैया धीरे-धीरे खुले आसमान की ओर बढ़ती जा रही है। जबकि रोजाना अवैध पत्थर चिप्स लदे वाहनों का परिचालन हजारों हजार की संख्या में हो रही है।
लेकिन थाना सबकुछ देखते हुए भी मूकदर्शक बनी बैठी है। जिला प्रशासन के निर्देश की मेहरमा पुलिस किस प्रकार से धज्जियां उड़ा रही है, यह आप तसवीर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।
हालांकि जब किसी मीडियाकर्मी द्वारा खबर को प्रमुखता से लिखा जाता है, तब मेहरमा पुलिस द्वारा दो-चार वाहनों को पकड़कर अपना पल्ला झाड़ लेती है व इस कार्रवाई को जिला प्रशासन के सामने बहुत बहादुरी के साथ परोसा जाता है।
लेकिन कहते हैं न कि जब उपर का प्रशासन चुप, तो सारा आटा को बना दिया घुपचुप। आजकल इसी तरह के मुहहवरों को चरितार्थ करती नजर आ रही है मेहरमा पुलिस।
हालांकि अब यह देखना दिलचप्स होगा कि गोड्डा जिला प्रशासन किस तरह से पिरोजपुर - भगैया मुख्यमार्ग में चल रहे अवैध पत्थर चिप्स लदे वाहनों पर लगाम लगा पाती है या जिला प्रशासन भी इसी प्रकार से चुप्पी साधते हुए अनदेखी करती है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
By: Radhesayam Yadav
0 Response to "पिरोजपुर - भगैया मुख्यमार्ग में ओवरलोडिंग ढुलाई का खेल और पुलिस प्रशासन का आपसी तालमेल"
Post a Comment