पहले ही दिन उधवा प्रखंड में 32000 बच्चों को पिलाया गया दो बूंद ज़िंदगी की
Sahibganj News : साहिबगंज उधवा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल व प्रभारी डॉक्टर खालीक अंसारी ने संयुक्त रूप से बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पीला कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया।
मौके पर प्रभारी डॉ. खालीक अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हमलोगों को लगभग 39 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य दिया गया है।
जबकि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पुरे प्रखंड में 184 बूथ के साथ ही 14 सब डीपु बनाया गया है। जिसमें 41 सुपरवाइजर कार्यरत हैं।
उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि सभी के सहयोग से पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन ही 32 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जा चुका है। बता दें कि समस्त प्रखंडों में यह अभियान 27, 28, और 29 जुन तक चलाया जाएगा।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "पहले ही दिन उधवा प्रखंड में 32000 बच्चों को पिलाया गया दो बूंद ज़िंदगी की"
Post a Comment