साहिबगंज जिले में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत


27, 28 एवं 29 जून को 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दो बूंद दवा


Sahibganj News : आज से साहिबगंज जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। यह पल्स पोलियो अभियान आज से शुरू होकर अगले तीन दिनों (28 जून एवं 29 जून) तक पूरे जिले में चलाया जाएगा।

साहिबगंज जिले में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। आज से शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को बूथ लेवल एक्टिविटी हुई। इसके पश्चात अगले 2 दिनों तक घर - घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

अभियान के तहत 2,63,763 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य

ज्ञात हो कि जिले में आज से शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान के तहत 2,63,763 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 2,118 बूथ जिनमे 78 अर्बन और 1,140 रूरल बूथ का निर्माण किया गया है,

वहीं दवा पिलाने के लिए तीन सदस्यों की  1,390 टीम भी बनाई गई है। जो अभियान की सफलता के लिए काम कर रही है। बड़ा पंचगढ़, झंडा मेला उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपायुक्त द्वारा पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का हुआ शुभारंभ उपायुक्त राम निवास यादव ने बड़ा पचगढ़ स्थित झंडा मेला के समीप उप स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए पोलियो बूथ से जिला स्तर पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।


अभियान के अंतर्गत उपायुक्त ने वहां उपस्थित बच्चों को दो-दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि बूथ लेवल एक्टिविटी को और मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि बच्चे बूथ तक आए और उन्हें दवा पिलाई जाए।

इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने जिले वासियों से 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर लाने एवं पोलियो की दो खुराक अवश्य पिलाने की अपील की, जिससे बच्चे पोलियो से सुरक्षित रह सकें।

28 एवं 29 जून को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पिलाई जाएगी दवा

उपायुक्त ने कहा कि इसके बाद 2 दिनों तक पहले दिन छूट गए बच्चों को घर-घर जाकर यह दवा पिलाई जाएगी।

मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार ने भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हुए बच्चों के माता-पिता से कहा जब भी पोलियो कार्यक्रम चलाया जाए वह निश्चित रूप से 0 से 5 वर्ष तक के आयु के अपने बच्चों को बूथ पर लेकर आएं और पोलियो की दवा पिलाएं।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "साहिबगंज जिले में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel