साहिबगंज में आगामी 27, 28 एवं 29 जून को लगेगा पल्स पोलियो टीका


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में डिस्ट्रिक्ट टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई।

साहिबगंज में आगामी 27, 28 एवं 29 जून को लगेगा पल्स पोलियो टीका

बैठक के दौरान एनआईडी की समीक्षा करते हुए बताया गया कि आगामी 27, 28 एवं 29 जून को जिले में नेशनल इम्यूनाइजेशन डे के तहत पल्स पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी।

इस दौरान बताया गया कि 27 जून को बूथ लेवल एक्टिविटी के तहत पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जानी है एवं 28 एवं 29 जून को घर - घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जानी है।

इसी संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि प्रखंड स्तर पर ज्यादा से ज्यादा बूथ लेवल एक्टिविटी के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाना सुनिश्चित करें।

पूर्व में हुए पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जिले में 98% बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई थी, जिसमें 80% बूथ लेवल एक्टिविटी किया गया था।


साहिबगंज उपायुक्त ने बूथ लेवल एक्टिविटी को पूर्व की तरह प्रखंड स्तर पर सफल बनाने हेतु माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत कार्य किए हुए सभी कर्मियों के लंबित राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आगामी 27 28 एवं 29 जून को होने वाले पल्स पोलियो अभियान हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अपने - अपने प्रखंडों में माइकिंग कराने का निर्देश भी दिया।

रूटीन इम्यूनाइजेशन की समीक्षा

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक के दौरान रूटीन इम्यूनाइजेशन ( आर आई) की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान रूटीन इम्यूनाइजेशन के शेषन साइट पर कार्य लंबित है।


इसी संबंध में उपायुक्त राम निवास यादव ने संबंधित एमवाईसी को अपने-अपने प्रखंड में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर संबंधित कर्मियों को हर सेशन में रूटीन इम्यूनाइजेशन के कार्यों में प्रगति करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जो भी सेशन साइट रूटीन इम्यूनाइजेशन के लिए कार्यरत रहे हैं उन्हें अपने अपने स्तर से रणनीतिक ढंग से कार्य योजना बनाते हुए गति दें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19  टीका करण के दौरान रूटीन इम्यूनाइजेशन बाधित ना हो इसके लिए प्रखंड स्तर पर बैठक किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने संक्रमण के दौरान किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट, रैट एवं ट्रू नेट टेस्ट से संबंधित समीक्षा की इस दौरान बताया कि जिले में पिछले 7 दिनों में लक्ष्य के विरुद्ध 93% सैंपल कलेक्ट किया गया है।


उपायुक्त श्री यादव ने सभी एमओआईसी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति अभी सामान्य है परंतु सैंपल टेस्ट की गति में ढील देने की आवश्यकता नहीं है, अतः जिले में सैंपल टेस्ट की गति को बनाए रखें।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

Related News

0 Response to "साहिबगंज में आगामी 27, 28 एवं 29 जून को लगेगा पल्स पोलियो टीका"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel