बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में बनाए जाएंगे राहत शिविर, क्षति पूर्ति का किया जाएगा पूर्व आकलन


Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु डिजास्टर मैनेजमेंट से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में बनाए जाएंगे राहत शिविर, क्षति पूर्ति का किया जाएगा पूर्व आकलन

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त यादव ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की साहिबगंज जिले में मानसून के दौरान पूर्व से ही बाढ़ की स्थिति बन जाती है। इसके लिए हमें पहले से ही सतर्क रहने की आवश्यकता है।

साथ ही हमें यह ध्यान रखना होगा कि बाढ़ से जान माल की क्षति कम हो, लोग इससे कम प्रभावित हो एवं प्रभावित लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को अभी से अपनी तैयारियां दुरुस्त करने की आवश्यकता है।


बाढ़ की पूर्व तैयारियों से संबंधित बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अभी से अपनी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।


उन्होंने कहा कि वैसे प्रखंड, जहां बाढ़ आने की संभावना रहती है वहां रेन गेट को मॉनिटर करते रहें तथा अलर्ट रहें। इसी संबंध में उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को फसल का नुकसान का पूर्व आकलन करने एवं पूर्व के वर्षों के नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

उन्होंने विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बाढ़ के दौरान पेयजल की समस्या से निपटने के लिए राहत शिविर में पानी के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने और अपने प्रखंडों में ग्रामीण स्तर पर 10-10 राहत शिविर बनाने के लिए जगह सुनिश्चित करने, वहां ह्यूमन रिसोर्स तथा सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को डैमेज कंट्रोल एवं रेस्क्यू टीम का गठन करने, बाढ़ से प्रभावित इलाकों में बाढ़ के उपरांत ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करवाना, राहत सामग्री हेतु जिला स्तर पर टेंडर निकालने।


वैसे प्रखंड जो गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं। वहां पके हुए भोजन की व्यवस्था तथा वैसे गांव जो बाढ़ से प्रभावित होते हैं। उनमें प्रभावितों की सूची पूर्व से ही ग्राम वार बनाकर क्षतिपूर्ति का आकलन हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित पदाधिकारी से चिकित्सा सहायता शिविर लगाने और एक मेडिकल किट तैयार करने, जिसमें आवश्यक दवाई आदि रहेगी, पूर्व से बनाने का निर्देश दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों के आसपास सीएससी को तैयार करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पशुपालन पदाधिकारी से बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों में पूर्व से ही जनगणना कराकर पशु चिकित्सा शिविर एवं चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं पशु चिकित्सा किट बनाने एवं पूर्व से ही उनके पशुओं के होने वाली क्षति आदि का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।


इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने विद्युत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बिजली से संबंधित सभी व्यवस्थाएं ठीक करने  का निर्देश भी दिया। उन्होंने अंचलाधिकारियों को नाव की व्यवस्था करने एवं प्रभावित लोगों को अनुदान की राशि ससमय दिलानी पर भी चर्चा की।

बाढ़ की तैयारी की पूर्व तैयारी से संबंधित इस बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सभी पदाधिकारियों से जिले में आपदा से संबंधित एक शाखा का निर्माण करने हेतु विमर्श किया।


जिसमें अपर समाहर्ता को जरूरी उपकरणों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया।  उपायुक्त ने कहा कि जिले में बाढ़ से पूर्व ही लाइफ जैकेट,  रोप,  सीढ़ी, रिंग, नाव आदि की पूर्ण व्यवस्था रहेगी तथा आवश्यक उपकरण जिले के पास रहेंगे, तो प्रभावित लोगों को रेसक्यू करने एवं उन तक राहत पहुंचाने में काफी आसानी होगी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में बनाए जाएंगे राहत शिविर, क्षति पूर्ति का किया जाएगा पूर्व आकलन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel