मालदा और भागलपुर के रेलयात्रियों को राहत : साहिबगंज, बरहरवा के यात्रियों को होगा फायदा
Sahibganj News : झारखंड, बिहार सहित पूरे देश में इन दिनों ट्रेन का परिचालन कम से कम हो रहा है। इसी बीच अब भागलपुर को ट्रेन का सौगात मिला है, इससे मालदा से भागलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ होगा।
बता दें कि यह ट्रेन साहिबगंज होते हुए पटना सहित दीनदयाल उपाध्याय टर्मिनल सहित बिहार के कई स्टेशन से होकर गुजरेगी। इससे बिहार के कई रेलवे यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
रेलवे ने भागलपुर और मालदा के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल का परिचालन जुलाई तक कर रही है। दोनों ट्रेनों का परिचालन वाराणसी लखनऊ के रास्ते होगा।
इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। ट्रेन संख्या 02435 मालदा आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 21 जून से 26 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी।
मालदा टाउन से सुबह 9 बजके 5 मिनट पर खुलेगी और 12 बजके 51 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी। अगले दिन दोपहर 1 बजके 45 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 03436 आनंद विहार टर्मिनल से हर मंगलवार को 22 जून से 27 जुलाई तक चलेगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनल से शाम 5:10 पर चलेगी और अगले दिन भागलपुर शाम 6:55 पर और रात में 11:40 पर साहिबगंज होते हुए मालदा टाउन पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद और गाजियाबाद दिया गया है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "मालदा और भागलपुर के रेलयात्रियों को राहत : साहिबगंज, बरहरवा के यात्रियों को होगा फायदा"
Post a Comment