साहिबगंज की पूर्व थानेदार रूपा तिर्की के परिजन ने राजभवन में लगाई राज्यपाल से गुहार
Sahibganj News : रांची भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर ने साहिबगंज की महिला थानेदार रूपा तिर्की के परिजनों के साथ राजभवन में महामहिम के साथ मुलाकात किया।
इस मौके पर आरती कुजूर ने कहा कि राज्य सरकार ने बेटी के लिए न्याय मांगने वाले पिता को ही आरोपी बनाकर अपना असली चेहरा दिखा दिया है।
अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि हेमन्त सरकार इस केस को रफा - दफा करने के लिए कितना भी प्रयास कर ले, लेकिन राज्य की जनता रूपा को न्याय दिलाने के लिए अंतिम तक संघर्ष करती रहेगी। दिवंगत दरोगा रूपा तिर्की के परिजनों ने भी महामहिम राज्यपाल से मुलकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देते हुए रूपा तिर्की की माँ पद्मावती उरांव ने कहा कि मेरी बेटी जो साहिबगंज जिला में महिला थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थी, उसकी हत्या 3 मई 2021 को उसके सरकारी आवास में कर दी गई।
चूंकि साहिबगंज पूलिस प्रशासन शुरू से ही उक्त हत्याकांड को आत्महत्या घोषित करने में लगी हुई है, इसलिए मैंने बेटी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की।
किंतु पुलिस - प्रशासन ने बेटी के हत्यारों को पकड़ने के बजाय बेटी के चरित्र पर ही सवालिया निशान लगाकर इसे आत्महत्या का रूप दे दिया। आगे उन्होंने कहा कि हद तो अब ये हो गई है कि पुलिस ने मेरे पति अर्थात रूपा के पिता को ही हत्या का आरोपी बना दिया है।
तथा बेटी की हत्या के असली आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। इस मौके पर रूपा के पिता देवानंद उराँव, बहन निर्मला तिर्की, मौसा प्रेम तिर्की, तीर्थ नाथ आकाश, सामाजिक कार्यकर्ता कुदरसी मुंडा, मंजुलता उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज की पूर्व थानेदार रूपा तिर्की के परिजन ने राजभवन में लगाई राज्यपाल से गुहार"
Post a Comment