RTPCR टेस्ट के मामले में साहिबगंज जिला पूरे राज्य में अव्वल
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने मंगलवार को वायरोलॉजी लैब का जायजा लिया तथा वहां लैब कर्मियों को प्रेरित किया।
मौके पर उन्होंने बताया कि जिले के लिए यह बेहद गौरव का विषय है की पूरे राज्य में साहिबगंज सर्वाधिक आरटीपीसीआर टेस्ट करने वाला प्रथम जिला है।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से साहिबगंज जिलों को 7 दिनों में 3150 आरटीपीसीआर टेस्ट करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरुद्ध जिले में 6145 आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। जो लक्ष्य का 196 % है।
उन्होंने कहा कि जिले में वायरोलॉजी लैब के लैब टेक्नीशियन, मैनेजर एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया गया है। उन्होंने अपनी पूरी मेहनत निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए साहिबगंज जिला को राज्य स्तर पर अव्वल बनाया है।
जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा होने के बाद से ही वृहद पैमाने पर सैंपल जांच की जा रही है। साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पहचान कर उनका उपचार भी किया जा रहा है। जिसके असर से जिले में संक्रमण का ग्राफ कम हुआ है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "RTPCR टेस्ट के मामले में साहिबगंज जिला पूरे राज्य में अव्वल"
Post a Comment