आज़ादी के 73 साल बाद भी बेहाल है साहिबगंज बोरियो प्रखंड का विकास


Sahibganj News : तंत्र जब स्वतंत्रत होकर मचलता है तो  हालात बदल जाते हैं, और बदलते हालात बयां करते हैं कुछ ऐसी तसवीरें, जो सीधे सिस्टम पे चोट करती है। आइए देखें कुछ वो तस्वीरें जो बोरियो बाजार के अधिकतर मोहल्ले की गवाही दे जाती है।

आज़ादी के 73 साल बाद भी बेहाल है साहिबगंज बोरियो प्रखंड का विकास

जी हां, आजादी के 73 साल बाद भी साहिबगंज जिला के बोरियो के आदर्श नगर गांव के हालात जस के तस हैं। ना कोई सरकारी अमला सुनने वाला है ना कोई राजनैतिक ताकतें।

बता दें कि बोरियो थाना रोड स्थित यह मोहल्ला सरकारी तंत्र के लचर व्यवस्था का लगातार भुक्तभोगी रहा है। बारिश के दिनों मे मोहल्ले के लगभग प्रत्येक घरों मे पानी तो घुसता ही है, लेकिन पराकाष्ठा तो ये है कि बाकी के साल भर भी यहाँ पानी जमा ही रहता है।

यहां हालात ये है की गंदे पानी और किचड़ों का एक छोटा सा तालाब बन गया है। इसका मुख्य कारण है नाली का ना होना। नाली ना होने के कारण निकासी बाधित हो जाता है और लोग यहाँ सालों भर जमे हुए गंदे पानियों के बीच रहने को मजबूर हो जाते हैं।

मोहल्ला के स्थानीय नागरिक लगातार नाली निर्माण की मांग मुखिया ( बोरियो संथाली) और प्रखंड प्रशासन से करते रहे हैं। लेकिन आज तक इनकी सुनवाई नही हो पाई है। अब मोहल्ले के लोगों को डेंगू, मलेरियाऔर डायरिया जैसे गंभीर बीमारी होने का डर लगातार सता रहा है।


प्रशासन चुप्पी साधे बैठी हुई है, और आम जनता त्राहिमाम कर रही है। स्थानीय विधायक लोबिन हेम्ब्रम का गृह प्रखंड का अगर ये हाल है तो जिले के अन्य प्रखंडों के सड़कों का अंदाजा इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "आज़ादी के 73 साल बाद भी बेहाल है साहिबगंज बोरियो प्रखंड का विकास"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel