Sahibganj College के Volunteers ने Corona काल में Social Obligation निभाने का लिया संकल्प


Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस इकाई 4 के स्वयंसेवकों के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने कहा की एक ओर जहां कोरोना महामारी अपने चरम पर है और दिनोंदिन इसका प्रकोप आम लोगों पर बढ़ता जा रहा है।

Sahibganj College के Volunteers ने Corona काल में Social Obligation निभाने का लिया संकल्प

इस वजह से महाविद्यालय में भी शिक्षण एवं पठन-पाठन का कार्य बाधित है । छात्र - छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई के सारे कंसेप्ट भेजे जा रहे हैं।

साथ ही साथ NSS Volunteers अपने पढ़ाई को जारी रखते हुए सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करने के लिए सदैव तत्पर हैं। इस कोरोना महामारी के दरमियान जहां लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

वहीं NSS Volunteers ने सामाजिक हित के लिए कई कार्य भी किए हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्तों ने पर्यावरण संरक्षण को संतुलन बनाए रखने के लिए सैकड़ों की संख्या में अपने घरों तथा आसपास वृक्षारोपण किया है।

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सह टीकाकरण कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य भी इन्होंने किया है।


उनलोगों ने मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए आम जनों को जागरूक भी किया है। बहुत सारे छात्र - छात्राओं एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने यथासंभव आवश्यक सामग्रियों का अपने आसपास, गली - मोहल्ले में वितरण किया।

दर्जनों से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के जीवन रक्षा हेतु रक्तदान भी किया। एनएसएस युनिट्स चार साहिबगंज महाविद्यालय के द्वारा लगातार कई कार्यक्रम ऑनलाइन गूगल मीट के जरिए आयोजित किए गए।

जिसमें विभिन्न स्वयंसेवकों को जागरूक करते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।
एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक सदस्य अमन कुमार
होली ने बताया कि आज NSS के देशभर में कई लाख स्वयंसेवक हैं,

जो सामाजिक सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में साहिबगंज के युवा भी किसी से कमतर नहीं है, वे हर क्षेत्र में अपने हुनर दिखा रहे हैं।


एनएसएस का मोटो रहा है " नॉट मी बट यू " यानी मैं नहीं आप, इसी लक्ष्य का निर्धारण करते हुए समाज के क्षेत्र में अपनी भूमिका को समझते हुए स्वयंसेवक लोगों को जागरूक करते हैं।

मो. शाहबाज आलम, अनामिका कुमारी, नमिता कुमार, खुशीलाल पंडित, कंचन कुमारी, कनक झा, आदि दर्जनों की संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवक सामाजिक सेवाओं में अपनी महती भूमिका अदा कर रहे हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Sahibganj College के Volunteers ने Corona काल में Social Obligation निभाने का लिया संकल्प"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel