अब साहिबगंज में झोलाछाप डॉक्टर भी करेंगें वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित : उपायुक्त
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव कि अध्यक्षता में ज़िले में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण एवं सैम्पल जांच को गति देने के उद्देश्य से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारीयों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित कि गयी।
वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि जिले में कोविड-19 के तीसरे लहर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन एवं सैंपल जांच को अत्यधिक गति देने की जरूरत है।
तीन दिवसीय वैक्सीनेशन ड्राइव
संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह पूर्व की भांति सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाएं एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करें। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 04, 05 तथा 06 जून को वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा।
जिसके अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, विभिन्न पंचायतों में पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाएंगे। साथ ही वृहद पैमाने पर लोगों का टीकाकरण करेंगे।
इस दौरान उन्होंने तीन दिवसीय वैक्सीनेशन ड्राइव में ग्रामीण क्षेत्रों में सभी उम्र के लोगों का वृहद पैमाने पर टीकाकरण करने एवं 45 वर्ष की आयु से अधिक सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने शहरी क्षेत्रों में वार्ड के अनुरूप टीकाकरण केंद्र स्थापित करते हुए 45 वर्ष या उससे अधिक लोगों का बृहत पैमाने पर टीकाकरण करने का निर्देश दिया।साथ ही कहा कि शहरी क्षेत्रों में पूर्व की भांति 18 साल से अधिक लोगों को स्लॉट के जरिए ही टीकाकरण दिया जाएगा।
सरकारी कर्मचारियों के परिवारजनों का टीकाकरण करें सुनिश्चित
वर्चुअल बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने संबंधित सभी पदाधिकारियों से कहा कि वह कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि, जो भी सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मी है वह अपने घरों से संक्रमित ना हो।
इसलिए आवश्यक है कि सरकारी महकमे में कार्यरत सभी कर्मियों तथा उनके परिवार जनों का पूर्ण टीकाकरण किया जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को राशन डीलर एवं उनके परिजनों का पूर्ण रूप से टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी राशन डीलरों के दुकानों एवं जहां से वह राशन सप्लाई करते हैं, उनमें जागरूकता हेतु पोस्टर लगवाए जाएं एवं उन्हें राशन लेने हेतु आने वाले ग्रामीणों को प्रेरित करने हेतु पंपलेट बांटने का भी निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को झोलाछाप डॉक्टर से मिलकर उन्हें लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। साथ ही उन्हें जागरूकता हेतु पंपलेट बांटने के लिए भी कहा।
वर्चुअल बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने सभी प्रखंड में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन में माइकिंग की सुविधा रखने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी दिव्यांगजनों का लिस्ट ले लें एवं इसके अनुरूप घर-घर जाकर दिव्यांगजनों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।
टेस्टिंग की बढ़ायें गति
वर्चुअल बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को टेस्टिंग की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड हर दिन 100 से ज्यादा सैंपल जिले को आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु भेजना सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाकर अधिक से अधिक रैट टेस्ट करने के साथ-साथ प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपल आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए भी भेजें ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों का सैंपल जांच कर सके।
बैठक में इसके अलावे उपायुक्त रामनिवास यादव ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में किए गए बदलावों के अनुसार कुछ बदलाव किए जाएंगे। जो जिला स्तर पर भी लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि कल से जिले में सभी प्रकार की दुकान 2:00 बजे तक खुलेंगे।
वहीं पूर्व से लागू किए गए सभी नियम पूर्वोत्तर की भाँति ही लागू रहेंगे। लोग 02 बजे के बाद बाहर नहीं निकलेंगे। साथ ही जिले के अंदर आवागमन करने हेतु ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। परंतु जिले या राज्य से बाहर जाने हेतु ई-पास लेना अनिवार्य रहेगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "अब साहिबगंज में झोलाछाप डॉक्टर भी करेंगें वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित : उपायुक्त"
Post a Comment