बहुचर्चित साहिबगंज थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले में एक और जनहित याचिका दायर
Sahibganj News : बहुचर्चित साहिबगंज की थाना प्रभारी रूपा तिर्की की आत्महत्या मामले में शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक और जनहित याचिका दायर की गई है।
बता दें कि झारखंड नव निर्माण दल के केंद्रीय अध्यक्ष राम नारायण भगत इसके याचिकाकर्ता हैं। हाईकोर्ट के अधिवक्ता रंजन कुमार सिंह के जरिये राम नारायण भगत ने सीबीआई जांच की मांग की है।
याचिकाकर्ता ने रूपा तिर्की की हत्या से जुड़े ऐसे कई फोटोग्राफ्स याचिका के साथ संलग्न किए हैं। जिससे प्रथम दृष्टया यह पता चलता है कि रूपा ने आत्महत्या नही की है, बल्कि उनकी हत्या की ओर इशारे कर रहे हैं।
मुमकिन है कि एक साजिश के तहत रूपा की हत्या कर इसे आत्महत्या बताने की असफल कोशिश हो रही है। याचिकाकर्ता ने तस्वीरों को साझा करते हुए बताया कि इन तस्वीरों को देखने के बाद स्पष्ट पता चलता है कि रूपा तिर्की की हत्या कर मृत अवस्था में उसे रस्सी के सहारे पंखे से लटकाया गया है।
ताकि उसकी मौत को आत्महत्या साबित किया जा सके। याचिकाकर्ता के पास उपलब्ध तस्वीरें कहां से और कैसे प्राप्त हुई। इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि अब मामला हाईकोर्ट में है। इसके बारे में मैं कुछ नहीं बताऊंगा। इसे अभी अज्ञात स्रोत माना जाए, क्योंकि फोटोग्राफ्स उपलब्ध करानेवाले को जान का खतरा हो सकता है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "बहुचर्चित साहिबगंज थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले में एक और जनहित याचिका दायर"
Post a Comment