सरस्वती शिशु विद्यालय विभाग के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित
Sahibganj News : साहिबगंज सरस्वती शिशु विद्यालय विभाग के प्रधानाचार्यों की एक आभासी बैठक जूम एप के माध्यम से आयोजित की गई। तीन बार ओंकार के पाठ के साथ बैठक का प्रारंभ किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए साहिबगंज के विभाग निरीक्षक राम अवतार साहू ने बताया कि कक्षा नवम एवं दशम के भैया - बहन के लिए कॉन्सिलिंग के साथ मोहल्ला पाठशाला प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है।
बैठक में वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं पर्यावरण पर जोर दिया गया। साथ ही होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम-30 के वितरण पर विशेष जोर दिया गया। विद्या भारती एवं सीबीएसई के साथ एक बैठक भी की गई।
जिसमें परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। नई शिक्षा नीति पर भी विचार - विमर्श किया गया। बैठक का संचालन साहिबगंज के संकुल प्रमुख डॉ. शैलेश मिश्र एवं शांति मंत्र का पाठ पाकुड़ के संकुल प्रमुख रविंद्र पांडे ने किया।
बैठक में राजमहल से संजीव कुमार झा, बरहरवा से रामदेव राम, बोरियो से उदय कुमार चौरसिया, कोटालपोखर से मदनलाल रजक, कुसमा से बैजनाथ प्रसाद साह,
कटहलबाड़ी से रविंद्र कुमार मधुप, पाकुड़िया से देवेंद्र कुमार वर्मा, जामनगर से सुरेश प्रसाद साह, लिट्टीपाड़ा से नीरज कुमार एवं साहिबगंज से प्रचार - प्रसार प्रमुख अमित कुमार उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "सरस्वती शिशु विद्यालय विभाग के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित"
Post a Comment