साहिबगंज उपायुक्त ने किया शहीद स्मृति द्वार एवं स्मारक का उद्घाटन
Sahibganj News : कश्मीर के गलवान घाटी में पिछले साल दुश्मनों से लोहा लेकर शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूत और साहिबगंज के डीहारी निवासी स्वर्गीय कुंदन ओझा की प्रथम पुण्यतिथि पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के साथ राजमहल विधायक अनंत ओझा उनके पैतृक गांव डीहारी पहुंचे और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
उपायुक्त व विधायक के साथ स्थानीय ग्रामवासियों ने भी बड़े ही गर्व के साथ भारत माता की जयघोष व कुंदन ओझा अमर रहे का नारा लगाया, और पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शाहिद को नमन किया।
मौके पर उपायुक्त ने वहाँ विधायक निधि मद से शहीद स्मृति द्वार एवं एक स्मारक का शिलान्यास भी किया, ताकि आनेवाली पीढ़ी को उनकी शौर्यगाथा व पराक्रम की प्रेरणा मिलती रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह, वरिष्ठ नेता शिवशंकर यादव, संजय मंडल, अरविंद गुप्ता, मनोज ओझा,
मोहम्मद शाहजहाँ काजू, शत्रुघ्न यादव, पवन यादव, पंकज ओझा सहित जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज उपायुक्त ने किया शहीद स्मृति द्वार एवं स्मारक का उद्घाटन"
Post a Comment