सोहेल हुसैन को गोली मारने वाला हत्यारा गिरफ्तार : प्रयोग में लाई गई 2 देशी कट्टा सहित 12 कारतूस बरामद
Sahibganj News : विगत शनिवार को साहिबगंज जिले के रांगा थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव के एक निजी क्लिनिक में बांछित अपराधी सोहेल हुसैन की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था।
इसी मामले को लेकर आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि मृतक सोहेल हुसैन की पत्नी रीमा बीबी ने उसी दिन अपने फर्द बयान में पंकज लाला, संदीप साह, राजेश साह, मिथुन मंडल, दिनेश पंडित समेत अन्य तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था।
बयान के आधार पर रांगा थाना पुलिस ने कांड संख्या 62/2021 दर्ज करते हुए 302/120 बी भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अनुसंधान में जुट गई।
वहीं बड़हरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा ने खुद के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए अपने कार्यकुशलता से सोहेल हत्याकांड में शामिल 5 अभियुक्तों को धर दबोचा।
जिसमें राजेश साह (35 वर्ष) पिता मनमोहन साह, गांव धर्मपुर थाना रांगा, संजर आलम (35 वर्ष) पिता मंसूर आलम, गांव उजानी, नवगछिया बिहार, रंजीत चौधरी (32 वर्ष) उर्फ छोटू चौधरी, पिता स्व. सुबोध चौधरी, नया टोला साहिबगंज,
संदीप कुमार साह (30 वर्ष) पिता स्व. अम्बिका प्रसाद साह तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बभनगामा, विनय प्रामाणिक (35 वर्ष) पिता स्व. नारायण प्रामाणिक तीनपहाड़ थाना क्षेत्र निवासी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ के क्रम में सोहेल हत्याकांड में सभी अभियुक्तों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। अभियुक्तों ने पुलिस को घटना में इस्तेमाल होनेवाले हथियारों के बारे में भी जानकारी दी है।
जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दो देशी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, पांच मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त एक TVS मोटर साईकिल बरामद किया है। सभी गिरफ्तार प्राथमिक अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है, और बाकी बचे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी चलाया जा रहा है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "सोहेल हुसैन को गोली मारने वाला हत्यारा गिरफ्तार : प्रयोग में लाई गई 2 देशी कट्टा सहित 12 कारतूस बरामद"
Post a Comment