भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया
Sahibganj News : कोटालपोखर के शांति चौक कीर्तन मंडली में भाजपाइयों ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाया।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया और उन्हें नमन किया। साथ ही साथ उनके विचारों पर चलने का भी निर्णय लिया।
मौके पर मुख्य अतिथि राजेश साहा कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष थे।
कहा कि डॉ. मुखर्जी ने एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलने देने की गुहार लगाई थी। डॉक्टर मुखर्जी के प्रयासों से जम्मू कश्मीर राज्य में प्रवेश करने के लिए आईडी कार्ड का नियम को हटाया गया था।
लेकिन 23 जून 1953 को हिरासत में ही उनकी रहस्यमह तरीके से मौत हो गई थी। वहीं किसान मोर्चा उपाध्यक्ष दिनेश राय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को हुआ था और 23 जून 1953 में 51 वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई।
देश के अच्छे कार्यों के लिए मर मिटने के मद्देनजर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाई जाती है। कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा महामंत्री विप्लव कुमार सिंह,
दिनेश राय, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास भगत, महामंत्री अनुपलाल रजक, अमित गुप्ता, वीरेंद्र कुमार साह, मंडल अध्यक्ष प्रणव सिंह, उपाध्यक्ष अशोक साह, दिनेश राय उपस्थित रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया"
Post a Comment