DC एवं Forest Divisional Officer ने Sahibganj College में किया Tree Planting
सिर्फ वृक्षारोपण करना ही नहीं बल्कि पौधों की उचित देखभाल करना भी हमारा दायित्व है
Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय में महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं, शिक्षकगणों एवं एनएसएस के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामनिवास यादव एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।इस क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी समेत शिक्षक एवं छात्र - छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण कर हम समाज को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं,
जिससे लोग वन संरक्षण एवं पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने में पेड़ - पौधों के अमूल्य योगदान को लोग समझ सकें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं वन विभाग कुछ दिनों में 1000000 पेड़ लगाने के प्रति कटिबद्ध है।
इसी सकारात्मक सोच के साथ जिला प्रशासन, वन विभाग, विभिन्न संस्था व संगठनों तथा आम नागरिकों के सहयोग से जन - जन तक पहुंचाने के लिए वृक्षारोपण को एक मुहिम के रूप में लिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि समाज के हर व्यक्ति के लिए अपने- अपने घरों एवं आसपास में पेड़ लगाने की सकारात्मक पहल होनी चाहिए, साथ ही वृक्षारोपण कर बच्चों को जागरूक करना भी हमारा दायित्व है। उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि सिर्फ वृक्षारोपण करना ही नहीं बल्कि पौधों की उचित देखभाल करना भी हमारा दायित्व है।
उन्होंने कहा हम सब पर्यावरण संरक्षण के प्रति जितना जिम्मेदार बनेंगे, आगे आने वाले वर्षों में हम उतना ही स्वस्थ जीवन बिता सकेंगे, इसलिए आवश्यक है कि हम सब पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और हर व्यक्ति अपने अपने स्तर से पेड़ लगाने की सकारात्मक पहल करें।
वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण निश्चित तौर पर पर्यावरण को हरा-भरा रखने में सहायक होता है लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि हम लगाए गए वृक्षों का संरक्षण भी करें।
छात्र छात्राओं से अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु की अपील
उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं से कहा कि पेड़, हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देता है बल्कि यह हमारे इकोसिस्टम के लिए भी बेहद आवश्यक हैं। जिस प्रकार फूड चेन चलता आ रहा है, अगर वन का कटाव जारी रहेगा तो फूड चेन में एक असंतुलन बन जाएगा, जो हमारे लिए खतरे का संकेत होगा।
उन्होंने छात्र - छात्राओं से कहा कि वन्य ही जीव - जगत के अस्तित्व का आधार है। आज के दिन संकल्प लेने की आवश्यकता है कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए सदैव कटिबद्ध रहेंगे।
मौके पर उपरोक्त के अलावे सदर कार्यपालक पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार राहुल, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ.रंजीत कुमार सिंह,
वन प्रमंडल साहिबगंज के कर्मी तथा साहिबगंज महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. धुव्र ज्योति कु सिंह, डॉ. सीदाम सिंह मुंडा, डॉ. अजय कांत, डॉ. प्रमोद कुमार, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनएसएस तथा एनसीसी के स्वयंसेवकों व शिक्षकोत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "DC एवं Forest Divisional Officer ने Sahibganj College में किया Tree Planting"
Post a Comment