वेक्सीनेशन हेतु एनएसएस स्वयं सेवक पूरे जिले में युवाओं को कर रहे हैं जागरूक
Sahibganj News : राष्टीय सेवा योजना के वरीय स्वयंसेवक बरहेट निवासी शाहबाज आलम ने जिला के युवाओं को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करते हुए कहा की कोरोना के टीका से कोई गंभीर समस्या नहीं होती है।
उन्होंने बताया कि मैंने कोविड -19 का दोनों डोज ले लिया है, परंतु अब तक़ कोई समस्या नहीं आई है। उन्होंने कहा कि आज जहां युवा हर क्षेत्र मे आगे हैं, वहीं कहीं न कहीं ग्रामीण बहुल आदिवासी क्षेत्र के साथ कॉलेज छात्र भी कोरोना टीका को लेकर भ्रमित खबरों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और टीकाकरण से कोसों दूर हैं।
इस महामारी से बचने के लिए झारखंड सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में पूरे जिले भर के गाँवो के उप स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टीका के लिये कैंप लगाकर निःशुल्कटीकाकरण किया जा रहा है। फिर भी युवा पीढ़ी टीकाकरण से पीछे हैं। क्योंकि जागरुता की कमी है।
साथ ही एक वीडियो के माध्यम से एनएसएस द्वारा ग्रामीण इलाकों में आम जनता व युवाओं को जागरुक करते हुए
फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रहे अफवाह पर ध्यान न देने की अपील भी की गई।
साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह के साथ महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार ने डोर टू डोर जाकर कोरोना के टीका लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही।
जागरूकता हेतु एनएसएस स्वयं सेवक लक्षण मुर्मू, विनय टुडू मंडरो, अनिल बेसरा बोरियो, तनवीर आलम राजमहल , बिक्रम कुमार दास बड़हरवा, विशाल कुमार कुशवाहा पतना, काजल, खुशीलाल साहिबगंज, प्रिंस कुमार,
सिकेष मंडल तालझरी , कयूम अंसारी, नमिता, नोशिन, लक्ष्मी आदि अलग - अलग प्रखंड स्तर पर जागरूक कर रहे हैं तथा वैक्सिन के लिए वैक्सिन केन्द्र पर ले जाकर भीड़ कम हो इसका प्रयास व जिला प्रशासन की मदद कर रहे हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "वेक्सीनेशन हेतु एनएसएस स्वयं सेवक पूरे जिले में युवाओं को कर रहे हैं जागरूक"
Post a Comment