साहिबगंज व देवघर विभाग का वैदिक गणित प्रशिक्षण सम्पन्न
Sahibganj News : सोशल मीडिया के जूम एप्प के माध्यम से साहिबगंज एवं देवघर विभाग का वैदिक गणित प्रशिक्षण मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव एवं विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने बताया कि वैदिक गणित प्राचीन संस्कृति से जुड़ा विषय है।
वैदिक गणित विषय का प्रतिपादन सर्वप्रथम शंकराचार्य के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया की वैदिक गणित गणना की एक ऐसी पद्धति है, जिससे जटिल अंकगणितीय गणनाएं अत्यंत ही सरल, सहज एवं त्वरित संभव है।
मुकेश नंदन ने बताया की इस लॉक डाउन की अवधि में शहरी क्षेत्र में 60% बच्चे एवं ग्रामीण क्षेत्र में 20% बच्चे ही ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हैं। पिछले वर्ष भी विद्या भारती द्वारा सभी अभिभावकों के मध्य हमने आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया था।
इस वर्ष भी हम कर रहे हैं। लॉक डाउन में कुछ छूट मिलने पर हम मोहल्ला पाठशाला प्रारंभ करेंगे। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु हम प्रखंड स्तर पर 105 स्थानों पर आइसोलेशन सेंटर प्रारंभ करेंगे।
मंच संचालन उमा नलिनी ब्रह्म सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन वैदिक गणित के साहिबगंज विभाग प्रमुख आचार्य अजीत कुमार मालवीय ने किया। अतिथि परिचय, महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य देवाशीष चटर्जी ने किया।
ऑनलाइन गोष्ठी में अजय कुमार तिवारी, प्रदेश सह सचिव, विद्या विकास समिति, रामावतार साहू, विभाग निरीक्षक, साहिबगंज, सुरेश मंडल, विभाग निरीक्षक देवघर, राजेंद्र सोरेन, विवेक नयन पांडे, पंकज मिश्रा, अजीत कुमार झा, राजीव रंजन, उदय कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज व देवघर विभाग का वैदिक गणित प्रशिक्षण सम्पन्न"
Post a Comment