BCCI का बड़ा ऐलान: भारत में नहीं होगा World Cup, तो आखिर कहाँ होगा ?


Sports : अब 20 - 20 विश्व कप (world Cup 2021) का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात United Arab Emirates (UAE) में किया जाएगा।

BCCI का बड़ा ऐलान: भारत में नहीं होगा World Cup, तो आखिर कहाँ होगा ?

कुछ मुकाबले ओमान (Oman) में भी हो सकते हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्तूबर से होगी जबकि फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी (ICC) ने पिछले दिनों ही इस बात की पुष्टि की है।

बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) इस प्रमुख टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा। 16 टीमों का टूर्नामेंट United Arab Emirates (UAE) के शहर दुबई, शारजाह और अबुधाबी और ओमान में खेला जाएगा।

इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने की पुष्टि कर दी थी। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने कहा था - हम टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट कर रहे हैं।
    
मालूम हो कि पिछले साल वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर को बाधित करने वाले कोविड-19 महामारी के साथ, आईसीसी (ICC) ने 2020 विश्व कप (World Cup) को स्थगित कर दिया था।


जो मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला था। इसके बाद यह फैसला किया कि भारत में 2021, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 संस्करण खेला जाएगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "BCCI का बड़ा ऐलान: भारत में नहीं होगा World Cup, तो आखिर कहाँ होगा ?"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel