विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया


Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय एवं बोकारो स्टील सिटी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में नशा, तंबाकू, व निकोटिन मुक्त समाज निर्माण पर राष्ट्रीय बेबीनार का आयोजन किया गया।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया

बोकारो स्टील सिटी महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के डॉ. प्रभाकर कुमार ने कहा कि राष्ट्र की नींव नाश मुक्त समाज से ही संभव है। युवाओं को नशे से मुक्त व सभी तंबाकू उत्पाद से दूर रखने की जरूरत है।

घर के परिस्थितियों व समाजीकरण के सभी मानकों पर नशा सेवन के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आज के युवा को सही प्रतिमान सिखलाये जाने की जरूरत है।

सरकार के दिशानिर्देश व कोटपा अधिनियम की अद्यतन जानकारी, जन जागरूकता के माध्यम से प्रचार - प्रसार की जरूरत है। इंटरनेट व ऑनलाइन खरीदारी, ई सिगरेट के रोकथाम पर भी सरकार को दिशा - निर्देश बनाने होंगे।


आजकल युवाओं मे ई सिगरेट के प्रति रुझान बढ़ी है। कॉलेज परिसर व जिले में निकोटिन के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी से लोगों को अवगत करानी है।

वहीं डॉ. कुमार ने नशे सेवन की आदतों को पढ़ाई कैरियर निर्माण में बाधक बतलाया। एकाग्रता की कमी से लेकर शारीरिक रूग्णता , प्रतिरोधक क्षमता में कमी और कोरोना संक्रमण का जल्दी प्रभाव पड़ना भी बतलाया।
 
जबकि डॉ. रणजीत कुमार ने कहा की नशे की आदत किशोर जीवन को प्रस्फुटित होने से पूर्व ही मुरझा देती है, और उन्हें अंधकारमय भविष्य की ओर ले जाती है। नासमझी और गलत संगत की वजह से युवा इस चंगुल से निकल नहीं पाते हैं।


मित्रों के एक बार "ट्राई करो" से हुई शुरुआत, बाद में आदत, फिर बीमारी और गंभीर बीमारी बन जाती है। अंततः जीवन और मौत के संघर्ष में घसीटता मानव अंतहीन कष्टों को भोगता रहता है।

युवाओं और किशोरों में नशे के प्रति बढ़ता ऐसा आकर्षण सामाजिक अकर्मण्यता और गंभीर चिंता का विषय है। विद्यार्थी जीवन से ही इस बहुमूल्य जीवन को उत्कृष्ट बनाती प्रेरक गाथाएं घरों पर सुनाई जानी चाहिए। जो कि अब एकल और एकाकी परिवारों में संभव नहीं दिखता।

अन्य महत्वपूर्ण पहलू में गणित और विज्ञान के साथ-साथ समाजिक सचेतता के रूप में नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा हो, और सामाजिक बुराइयों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान करते हों।


चाईबासा जिले के बाल अधिकार कार्यकर्ता विकास दोदराजका ने बतलाया कि बच्चों को नशा सेवन की आदतों से बचाने हेतु जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ताकि अच्छे नागरिक बन सके और देश में उनकी सहभागिता निर्धारित हो पाए।

चाईबासा के बाल कल्याण समिति के सदस्य संजय बिरुआ ने कहा यहाँ आदिवासी समाज के बच्चे मे नशे मुक्त समाज निर्माण हेतु हम सभी आवश्यक पहल कर रहे हैं।

बैठक में साहिबगंज महाविद्यालय, बोकारो स्टील महाविद्यालय, बी एस के महाविद्यालय बरहरवा, शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय बोरियो, राजमहल महाविद्यालय  तथा मध्यप्रदेश से एनएसएस वॉलंटियर छात्रों ने भाग लिया।


विद्यार्थियों में पीयूष बास्की , आनंद अभिषेक , अनिकेत , विक्रम दास, जया कुमारी, मनीष यादव, प्रमिला मुर्मू , खुशी लाल पंडित, गुलाब मोदी, जीतू कुमार , विनय कुमार, ओमलाल, मो. अशरफ अली, प्रिया मुर्मू , सोनू कुमार, सुमन साहनी, अतोसम हक , कनक झा , मोजय, विनय टुडू , ज्योति मुर्मू, तनवीर आलम आदि उपस्थित।

बता दें कि नशे मुक्त समाज निर्माण से संबंधित स्लोगन अभियान में कई स्लोगन विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये। जिनमें प्रथम स्थान बोकारो स्टील सिटी महाविद्यालय की जया कुमारी, दूसरे स्थान पर साहिबगंज महाविद्यालय की कनक झा, तीसरे स्थान पर साहिबगंज महाविद्यालय के ही खुशीलाल पंडित  रहे।


वर्चुअल मीटिंग में डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी छात्रों व एनएसएस वालंटियर शिक्षकों को शपथ व  संकल्प दिलाया कि न हम तम्बाकू का सेवन करेगें और नही आपने परिवार व दूसरे को सेवन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel