योग से नष्ट होता है शरीर का सम्पूर्ण रोग : डॉ. राकेश पराशर
Sahibganj News : कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए योग दिवस के अवसर पर लाइव प्रसारण के माध्यम से योग शिविर का आयोजन साहिबगंज महाविद्यालय व एनएसएस की ओर से किया गया। जहां 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार राहुल ने कहा कि योग करने से हमारे शरीर के सम्पूर्ण रोग नष्ट हो जाते हैं। भारतीय मनीषियों द्वारा विश्व को प्रदान किया गया योग, अमूल्य उपहार है, जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी को 'योग' को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बनी हुई है।
इस कोरोना महामारी में योग, व्यायाम,और प्राणायाम के माध्यम से लाखों लोगों ने जिंदगी की जंग जीती है। नियमित रूप से हमसभी को योग और प्राणायामों का अभ्यास करना चाहिए। मुख्य वक्ता, योग प्राध्यापक व सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची के राकेश पराशर ने कहा कि योग का सामान्य अर्थ है जोड़ना।
आध्यात्मिक संदर्भ में आत्मा को परमात्मा से जोड़ना ही योग है। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हमसबको संकल्प लेना चाहिए कि हम योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगें व योग से अपने तन और मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनाएंगे।
अमन कुमार होली ने कहा कि दो वर्ष से दुनिया भर के देशों में और भारत में भले ही कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हो, लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है। जबकि कनक, खुशीलाल व प्रवीन ने योग पर कविता पाठ कर योग व स्वस्थ के महत्तपूर्ण पहलू से अवगत कराया।
अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष , मुख्य वक्ता सह सरला - बिरला विश्वविद्यालय राँची के संयोजक व योग प्राध्यापक डॉ. राकेश पराशर, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह, इग्नू समन्यक डॉ. धुव्र ज्योति कुमार सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार दास,
शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय बोरियो के प्राचार्य डॉ. डीके ठाकुर, डॉ. मैरी सोरेन, कर्मी अमर कुमार पारीक, एनएसएस वॉलंटियर छात्र अमन कुमार होली, कनक, खुशीलाल पंडित, शाहजहां परवीन, काजल कुमारी व संस्थान के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रतिभाग किया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "योग से नष्ट होता है शरीर का सम्पूर्ण रोग : डॉ. राकेश पराशर"
Post a Comment