योग दिवस पर योग तथा क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Sahibganj News : करो योग - रहो निरोग के मूल मंत्र के साथ बरहरवा के झिकटिया में न्यून आइडियल क्लासेस में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरहरवा नगर अध्यक्ष श्यामल दास ने युवाओं तथा बच्चों से नियमित योग करने और बाहर के वस्तुओं का सेवन कम से कम करने का आह्वाहन किया, और कहा हम सब कोरोनावायरस से लड़ सकते हैं, और उसे हरा सकते हैं।
नेहरू युवा संगठन के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजीत कुमार घोष ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही बच्चों से बार - बार साबुन से हाथ धोने की अपील की। बच्चों को अपना सेहत और खान - पान का ध्यान रखने को कहा।
उन्होंने कहा कि अगर आपको सर्दी, खांसी, बुखार जैसे कोई लक्षण दिखे तो जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श लें। इस दौरान पर्यावरण की रक्षा को ध्यान में रखते हुए "जल संरक्षण अभियान" भी चलाया गया। साथ ही लोगों से " करेंगे हम जल संचय, अब है बस यही निश्चय "की अपील की।
योग दिवस पर एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में कोमोला कुमारी प्रथम, दूसरे स्थान पर मनीष कुमार, रोहित कुमार तीसरे स्थान पर जबकि चौथे स्थान पर सनातनू कुमार और पांचवें स्थान पर सुजीत कुमार रहे। वहीं ड्राइंग में भारती कुमारी,
मधु कुमारी, मयंक कुमार, क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में राहुल घोष, मनीष कुमार, कोमोला कुमारी क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रवि कुमार, राकेश मंडल, राजा ठाकुर, अनुज कुमार, राजा साहा, हरिओम प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "योग दिवस पर योग तथा क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन"
Post a Comment