साहिबगंज के भागियामारी में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद : शराब विक्रेता भागने में रहा सफल


Sahibganj News : गुप्त सूचना के आधार पर तालझारी पुलिस ने 434 बोतल अवैध देशी शराब की बोतलें बतामद की है। इस संबंध में राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

साहिबगंज के भागियामारी में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद : शराब विक्रेता भागने में रहा सफल

गुप्त सूचना मिली थी कि तालझारी थाना क्षेत्र के भगियामारी के प्रदीप चौधरी के घर पर बंगाल से अवैध शराब की बड़ी खेप आई है। जिसे बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी।

मामले को संज्ञान में लेते हुए तालझारी थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने अपने दलबल के साथ भागियामारी स्थित प्रदीप चौधरी के घर पर रेड किया। छापामारी के क्रम में ही प्लास्टिक के दो बारे में कुल 184 बोतल कैप्टन शराब  एवं 10 कार्टून में  300 ML की 250 लैला नामक अवैध देशी शराब जब्त किया।

हालांकि पुलिस के आने की सूचना प्रदीप को पहले ही मिल चुकी थी, जिससे वो अपने परिवार सहित भागने में सफल रहा। आगे राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि प्रदीप चैधरी बंगाल से अवैध शराब लाकर बिहार में महंगी कीमतों में बेचा करता था।


छापामारी अभियान में तालझरी थाना प्रभारी कैलाश कुमार, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, बनारसी समेत पुलिस के अन्य जवान शामिल थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज के भागियामारी में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद : शराब विक्रेता भागने में रहा सफल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel