एसपी के निर्देश पर जब्त हुआ दस किलो तीन सौ ग्राम गांजा, हुई दूसरी बड़ी कार्रवाई
Godda : गोड्डा के पुलिस कप्तान वाय. एस. रमेश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर महगामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने एक टीम गठित कर सोमवार को मेहरमा थाना क्षेत्र के अमजोरा - पिरोजपुर गांव में बजरंगी साह के निजी धान गोदाम में छापेमारी कर दस किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया।
जबकि छापेमारी की सूचना पर गांजा तस्कर मौके से फरार हो गया। उक्त बातों की जानकारी महगामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिया। इधर जब्त गांजा की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताया जा रहा है।
एसडीपीओ श्री तिवारी ने कहा कि गांजा की तस्करी में संलिप्त गौतम कुमार व गोपाल कुमार व सप्लायर धर्मेंद्र साह पर मामला दर्ज किया जा रहा है।
हालांकि इस मामले पर मेहरमा पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच - पड़ताल कर रही है और पुलिस पता कर रही है कि आख़िर इतनी बड़ी मात्रा में जब्त गांजा कहाँ खपाने की योजना चल रही थी और कौन - कौन से दुकान में गांजा बेचा जा रहा था।
बता दें कि मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। मौके पर थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर ने कहा कि अपराधों और अपराधी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि लंबे समय से चलते आ रहे अवैध कारोबार पर लगता है, अब लगाम लग सकता है। क्योंकि जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार पर कुछ हद तक लगाम लगता दिख रहा है। फिलहाल नए थाना प्रभारी कुजूर के आते ही अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
रिपोर्ट : राधेश्याम यादव
0 Response to "एसपी के निर्देश पर जब्त हुआ दस किलो तीन सौ ग्राम गांजा, हुई दूसरी बड़ी कार्रवाई"
Post a Comment