संपत्ति विवाद में पहले बेटी फिर पिता ने ट्रेन से कट जान दे दी है
Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर जुगसलाई फाटक पर एक दर्दनाक घटना होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मामला बुधवार की शाम 7.15 बजे का है.
बता दे संपत्ति विवाद में पहले बेटी बलजीत सैनी (21) मालगाड़ी के आगे कूदी कर जान देदी, फिर हिम्मत जुटाकर पिता टाटा स्टील कर्मी प्रीतपाल सिंह सैनी (45) ने भी ट्रेन से कट जान दे दी है.
जानकारी के मुताबिक उनका घर जुगसलाई साहू होटल के पास है, लेकिन बिष्टुपुर में सांसद आवास के बगल में टाटा स्टील के क्वार्टर में रहते थे. सबसे पहले दौड़कर बेटी फाटक के बीच में खड़ी हो गई.
उसने चिल्लाकर पिता को पुकारा, कहा- डैडी तुसी वी आ जाओ, रेल गड्डी आ गई.. आस के के लोगों के अनुसार घटना से पहले दोनों 15 मिनट तक फाटक के पास पेट्रोल पंप के पास खड़े थे.
फिर ट्रेन का हॉर्न सुन सुसाइड नोट पंप के कर्मचारियों के पास फेंककर दोनों फाटक की ओर भागे और ट्रेन के आगे कूद गए. पूरी घटना की तस्वीर पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
इधर, सुसाइड नोट में मृतक ने अपने दोनों भाई बिष्टुपुर गंगोत्री अपार्टमेंट निवासी परमजीत सिंह सैनी और हरजीत सिंह सैनी, दोनों की पत्नी और परिवार के अन्य लोगों पर प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की बात लिखी है.
बता दें नोट के साथ आरोपी की फोटो भी है. घटना के बाद पुलिस पहुंच कर मामले की छान बिन की, सुसाइड नोट जब्त कर जांच प्रिक्रिया शुरू कर दिया है.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "संपत्ति विवाद में पहले बेटी फिर पिता ने ट्रेन से कट जान दे दी है"
Post a Comment