National Doctors Day पर DC ने डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करने की अपील की
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को नेशनल डॉक्टर्स डे पर जिले के सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के मनोयोग से सेवाभाव के कारण ही हम कोरोना जैसी महामारी से लड़ पाएं हैं।
इनके लगातार प्रयास से ही राज्य एवं देश का मान पूरे विश्व में बढ़ा है। उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि कोविड -19 के इस मुश्किल दौर में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन - रात अपनी सेवा दे रहे हैं।
उन्हें कोरोना संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है, फिर भी लोगों की भलाई व बेहतर स्वास्थ्य के लिए निष्ठापूर्वक सभी ने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। हमारे जीवन में डॉक्टर्स की भूमिका अहम है।
उन्होंने जिलावासियों से डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करने की अपील की है। बता दें कि भारत के महान चिकित्सक डॉ.विधानचंद्र राय के जन्म एवं निर्वाण पर डॉक्टर्स डे मनाया जाता है।
यह हर वर्ष एक जुलाई को मनाया जाता है। डॉ. रॉय को फरवरी 1961 में भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया था। चिकित्सक दिवस का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं योगदान को सराहना मिले, ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी बेहतर व सुदृढ़ बनाया जा सके।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "National Doctors Day पर DC ने डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करने की अपील की"
Post a Comment