राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल खरीद मामला पहुंचा थाने, राज्य सभा सांसद ने किया केस
अयोध्या : राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ज़मीन खरीद का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। राजनैतिक आरोप - प्रत्यारोप के बीच पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लीगल सेल के यूपी अध्यक्ष अधिवक्ता जेके शुक्ल के माध्यम से नगर कोतवाली के एसएचओ सुरेश पांडेय को इस मामले में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।
आवेद के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, हरीश पाठक, कुसुम पाठक, सुल्तान अंसारी, रवि मोहन तिवारी, दीप नारायण व सब रजिस्ट्रार आर.बी. सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
आरोप है कि जमीन की खरीद-फरोख्त में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। आवेदन में आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, सार्वजनिक धन का गबन,
धन की हेराफेरी, धन शोधन और कई अनुसूचित अपराधों से संबंधित आपराधिक गतिविधियों के परिणाम स्वरुप संपत्ति का दुरुपयोग और हेराफेरी, सरकार कर का मनी लांड्रिंग और सरकारी संपत्ति का गबन सहित कई बिषय का उल्लेख शामिल है।
आवेदन में खरीद बिक्री से संबंधित साक्ष्यों का भी उल्लेख किया गया है। शिकायत के माध्यम से संसद सदस्य सिंह ने मांग की है कि संपत्तियों की बिक्री खरीद के निरंतर अपराध सहित सम्बन्धीय व्यक्तियों के बैंक खातों और उनकी संपत्तियों की भी जांच सहित सभी के गिरफ्तारी की भी मांग की है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल खरीद मामला पहुंचा थाने, राज्य सभा सांसद ने किया केस"
Post a Comment