बोरियो प्रखंड में विकास की गति धीमी, ग्रामीण परेशान
Sahibganj News : साहिबगंज जिला अंतर्गत बोरियो प्रखंड के मुस्लिम टोला निवासी सहनाज अंसारी ( 40 वर्ष ) का कहना है कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आज भी हमें कच्चे मकान में गुजर बसर करना पड़ रहा है।
बरसात के दिनों में मकान कच्चा होने के कारण डर लगता है कि कहीं गिर न जाय। सहनाज अंसारी का कहना है कि नेता लोग तो वोट ले लेते हैं लेकिन जब हम गरीब असहाय निर्धन मजबूर लोगों का दर्द दुख में कोई साथ नहीं देता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 वर्ष पहले लिस्ट में नाम आने के बावजूद अबतक कोई कारवाई नहीं हुई है और मेरे घर में न शौचालय की सुविधा है न ही घर की बहुत ही घर की हालत ठीक है।
इस कोरोना महामारी संकट में काम धंधा भी ठप है और अब घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। मौके पर बोरियो प्रखंड के युवा कांग्रेस कमेटी प्रखंड अध्यक्ष तारिक अजीज ने साहिबगंज उपायुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "बोरियो प्रखंड में विकास की गति धीमी, ग्रामीण परेशान"
Post a Comment