साहिबगंज कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, आउटरीच कार्यक्रम की दी जानकारी
Sahibganj News : शुक्रवार को होटल अभिनव श्री में जिला कांग्रेस कमिटी साहिबगंज द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा मनोनीत जिला कार्यक्रम प्रभारी संजीत सिंह एवं महेश राम चंद्रवंशी ने प्रेस को संबोधित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना पीड़ितों के लिए किए जा रहे आउटरीच सर्वे कार्यक्रम की जानकारी पत्रकारों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजीत सिंह ने कहा कि कोरोना काल मे बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गंवाई है, कई लोगों ने अपने परिवार में कमाने वाले व्यक्ति को खोया है, कई लोगों ने अपना रोजगार खोया है।
कांग्रेस पार्टी कोरोना प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को न सिर्फ जानना चाहती है बल्कि पार्टी के माध्यम से उनको मदद करने के लिए भी संकल्पित है।
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महेश राम चंद्रवंशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति तक आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से पहुँचने का काम करेगी।
अगर कोई पीड़ित किसी कारणबस छूट गए हों तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा उनकी परेशानियों को पार्टी के माध्यम से दूर किया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी चाहती है कि कोरोना के इस विकट घड़ी में कोई भी गरीब - असहाय व्यक्ति अपने आपको अकेला महसूस न करे। कांग्रेस पार्टी पीड़ितों का हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी।
वहीं जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि इस आउटरीच कार्यक्रम को घर - घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला कांग्रेस कमिटी की है, जिसे वो जरूर पूरा करेगी। ताकि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के उद्देश्य को पूरा किया जा सके।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रभारी संजीत सिंह और महेश राम चंद्रवंशी एवं जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के अलावा प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला उपाध्यक्ष मो.कलीमुद्दीन, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, बासुकी यादव, एससी विभाग के जिला अध्यक्ष राहुल पासवान आदि उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, आउटरीच कार्यक्रम की दी जानकारी"
Post a Comment