Sahibganj College के NSS Volunteers ने किया 5 Unit रक्तदान
Sahibganj News : रविवार को साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा लगातार दूसरा दिन भी रक्तदान किया गया।महाविद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स कुंदन कुमार शर्मा (O -ve),
अंजली कुमारी (A+), ब्रह्म देव मंडल (A+ve), छोटू कुमार मंडल (B+ve), अनिकेत कुमार पांडे (B+ve) ने संयुक्त रूप से 5 यूनिट रक्तदान किया। मौके पर रक्त कोष के तकनीक के रूप में अजहर,
गुरिया कुमारी एवं शुभम कुमार उपस्थित थे। अनिकेत कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे पहली बार रक्तदान करके बहुत खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि सभी को रक्तदान करना चाहिए,
क्योंकि शरीर में मौजूद रक्त 90 दिन के बाद स्वतः नष्ट हो जाता है और फिर से हमारे शरीर में नया रक्त बन जाता है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
मौके पर साहिबगंज महाविद्यालय एनएसएस वॉलिंटियर्स खुशीलाल पंडित, कुंदन कुमार शर्मा, अनिकेत कुमार पांडे, सिंटू, सौरभ, अंजली कुमारी व अन्य छात्र - छात्राएं मौजूद थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "Sahibganj College के NSS Volunteers ने किया 5 Unit रक्तदान"
Post a Comment